पश्चिम बंगाल अग्रहरि समाज के शिविर का उदघाटन

कोलकाता. पश्चिम बंगाल अग्रहरि समाज के तत्वावधान में तथा बुंदेल अग्रहरि समाज की व्यवस्था में आउटराम में लगे गंगासागर सेवा शिविर का उदघाटन बेलूड़ मठ के स्वामीजी ने किया. हुआ. पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, दमकल मंत्री जावेद खान, 65 नं. वार्ड के पार्षद सुशील शर्मा, हावड़ा के 10 नं. वार्ड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:03 PM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल अग्रहरि समाज के तत्वावधान में तथा बुंदेल अग्रहरि समाज की व्यवस्था में आउटराम में लगे गंगासागर सेवा शिविर का उदघाटन बेलूड़ मठ के स्वामीजी ने किया. हुआ. पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, दमकल मंत्री जावेद खान, 65 नं. वार्ड के पार्षद सुशील शर्मा, हावड़ा के 10 नं. वार्ड की पार्षदा सावित्री देवी अग्रहरि, तिलजला थाना के ओसी, आनंदपुर थाना के ओसी,अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि, पश्चिम बंगाल अग्रहरि समाज के अध्यक्ष फूलचंद अग्रहरि, महामंत्री विनोद अग्रहरि, कार्यकारी महामंत्री रामप्रसाद अग्रहरि, कोषाध्यक्ष घनश्याम अग्रहरि, संरक्षक सीताराम अग्रहरि, वंशबहादुर अग्रहरि, सलाहकार चुन्नीलाल, संजय, गोपी, चंद्रबली, कैलाश, जयप्रकाश, शिवराम, बुंदेल अग्रहरि समाज के महामंत्री ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष पे्रमंचंद, संरक्षक डा. केदारनाथ, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्नालाल, सलाहकार जगतनारायण, ज्ञानदास, पूर्व विधायक रामप्यारे राम सहित अ नेकों पदाधिकारी व स्वजातीय बंधु इस अवसर पर उपस्थित रहे. मंत्री द्वय ने सरकार की ओर से सेवा मूलक कार्य के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version