तृणमूल ने निकाली युवा चेतना रैली (फो पेज 4)

हावड़ा . उत्तर हावड़ा युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से एमएमआइसी गौतम चौधरी व एक नंबर बोरो के चेयरमैन रजत सरकार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के जयंती पर उत्तर हावड़ा के नया मंदिर इलाके से युवा चेतना रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का उदघाटन हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने प्रतीक निशान लहरा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:03 PM

हावड़ा . उत्तर हावड़ा युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से एमएमआइसी गौतम चौधरी व एक नंबर बोरो के चेयरमैन रजत सरकार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के जयंती पर उत्तर हावड़ा के नया मंदिर इलाके से युवा चेतना रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का उदघाटन हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने प्रतीक निशान लहरा कर किया. इस मौके पर कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, उत्तर हावड़ा के विधायक अशोक घोष, डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी, मंंजीत रफैल, सुभाष रफैल, पार्षद लक्खी साहनी, पार्षद अनूप चक्रवर्ती, पार्षद पंपा बनर्जी, पार्षद सावित्री साव, पार्षद बापी मन्ना, पार्षद पूर्णेंदु बोस व अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पंकज राय, उत्तम हेला, विजय हेला, अरविंद गुप्ता, चंद्रनाथ सरकार, उमेश सिंह, शंभु भट्टाचार्य,शंभु ओझा व अन्य का भी योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version