चेतना परिषद के शिविर में पहुंचे श्रद्धालु

फोटो है कोलकाता. चेतना परिषद (आरमेनियम स्ट्रीट) द्वारा सागर मेले में बस स्टैंड के पास, रोड नं. 3 पर लगाये गये सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. संयोजक रामनरेश अग्रवाल व देवी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में पांच से ज्यादा यात्रियों को रहने की जगह दे दी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:02 PM

फोटो है कोलकाता. चेतना परिषद (आरमेनियम स्ट्रीट) द्वारा सागर मेले में बस स्टैंड के पास, रोड नं. 3 पर लगाये गये सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. संयोजक रामनरेश अग्रवाल व देवी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में पांच से ज्यादा यात्रियों को रहने की जगह दे दी गयी है. सात हजार से लेकर आठ हजार तक तीर्थयात्रियों के बीच खिचड़ी और पूड़ी-सब्जी का वितरण किया गया है. सभी कार्यकर्ता शिविर की सफलता में जुटे हैं. शिविर को सफल बनाने के लिए दिनेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किशन गोपाल मर्दा, सुभाष पचेरीवाल, शिव कुमार मित्तल, विनोद अग्रवाल, विनोद मित्तल, कैलाश अग्रवाल, आनंद खेमका, रौशनलाल अग्रवाल व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय है. अध्यक्ष वीरभान गोयल, प्रधान सचिव मनमोहन डालमिया, उपाध्यक्ष रतनलाल माखेजा के अनुसार मेले तक संस्था के विश्रामगृह में तकरीबन ढाई हजार लोगों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इस सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए आवास, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, एंबुलेंस, चाय-बिस्कुट, खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी की व्यवस्था पूरे मेले के दौरान उपलब्ध रहेगी. 15 जनवरी को सेवा शिविर का समापन होगा.

Next Article

Exit mobile version