मुकुल का दिल्ली सफर काम न आया: राहुल

(फोटो है नदिया वाली) कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के दिल्ली का सफर उनके लिए कोई काम नहीं आया. नदिया के करीमपुर के महिषबाथान में आयोजित एक जनसभा में श्री सिन्हा ने कहा कि सारधा घोटाले में सीबीआइ की जांच से बचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

(फोटो है नदिया वाली) कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के दिल्ली का सफर उनके लिए कोई काम नहीं आया. नदिया के करीमपुर के महिषबाथान में आयोजित एक जनसभा में श्री सिन्हा ने कहा कि सारधा घोटाले में सीबीआइ की जांच से बचने के लिए मुकुल राय ने दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से संपर्क बनाने की कोशिश की थी. लेकिन उनकी यह कोशिश भी काम नहीं आयी. सीबीआइ का बुलावा उनके लिए आ गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिन पांच लोगों के नाम लिये थे कि वे चोर नहीं, उनमें से चार सीबीआइ की जाल में आ गये हैं. चौथा नंबर वेटिंग लिस्ट में है. बाकी जेल में हैं. अब पांचवां बच गया है. जांच में सारी सच्चाई जरूर सामने आ जायेगी. राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पैरा टीचर्स व सिविक पुलिस के कैरियर के साथ खिलवाड़ कर रही है. सिविक पुलिस को नौकरी देकर फिर उन्हें निकाल दिया जा रहा है और नये बैज को लिया जा रहा है. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को भी बदहाल बताया.

Next Article

Exit mobile version