तपन दत्त हत्या मामले में सरकार ने मांगा वक्त
कोलकाता. हावड़ा के बाली के तृणमूल नेता तपन दत्त हत्याकांड मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाइकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से वक्त मांगा गया है. न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में सरकार का पक्ष अब अतिरिक्त एडवोकेट जनरल लक्खी गुप्ता […]
कोलकाता. हावड़ा के बाली के तृणमूल नेता तपन दत्त हत्याकांड मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाइकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से वक्त मांगा गया है. न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले में सरकार का पक्ष अब अतिरिक्त एडवोकेट जनरल लक्खी गुप्ता रखेंगे. लिहाजा उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाये. अदालत की ओर से इसके लिए सात दिन मंजूर किया गया है. अगली सुनवाई आगामी मंगलवार को होगी. उल्लेखनीय है कि जलाभूमि आंदोलन से जुड़े तपन दत्त की हत्या वर्ष 2010 में छह मई को बाली रेलवे स्टेशन के करीब हुई थी. निचली अदालत ने हाल ही में आरोपियों को छोड़ दिया था. तपन दत्त की पत्नी प्रतिमा दत्त ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग पर हाइकोर्ट में मामला दायर किया है.