शराब की दुकान खुलने पर प्रदर्शन
हुगली. भद्रेश्वर के चांपदानी इलाके के पांच नंबर वार्ड में बघवा तालाब जोड़ा मंदिर के पास एक देशी शराब की दुकान खोले जाने के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने चांपदानी फांडी के समक्ष प्रदर्शन किया. दुकान को फौरन बंद किये जाने की मांग पर स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. इस बाबत एक हस्ताक्षर […]
हुगली. भद्रेश्वर के चांपदानी इलाके के पांच नंबर वार्ड में बघवा तालाब जोड़ा मंदिर के पास एक देशी शराब की दुकान खोले जाने के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने चांपदानी फांडी के समक्ष प्रदर्शन किया. दुकान को फौरन बंद किये जाने की मांग पर स्थानीय लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. इस बाबत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस प्रदर्शन में स्थानीय पार्षद रमेश साव, विनय कुमार, सन्नी जायसवाल, रवींद गुप्ता सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शराब की दुकान के ठीक पास मंदिर व एक स्कूल है. दुकान खोलने से मंदिर में आने वाले भक्तों व स्कूल छात्र-छात्राओं को परेशानी होगी. प्रशासन इस दुकान को फौरन बंद करे.