शीत वस्त्र उपहार स्वरूप दिया गया (फोटो टीएमसी नाम से पेज पाच पर)

कोलकाता. वार्ड 22 तृणमूल महिला कांग्रेस व तृणमूल युवा कांग्रेस के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 22 नंबर वार्ड में जरुरतमंदों में कंबल व शीत वस्त्र उपहार स्वरूप दिया गया. इसकी जानकारी वार्ड 22 महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने एक दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी के निर्देशानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

कोलकाता. वार्ड 22 तृणमूल महिला कांग्रेस व तृणमूल युवा कांग्रेस के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 22 नंबर वार्ड में जरुरतमंदों में कंबल व शीत वस्त्र उपहार स्वरूप दिया गया. इसकी जानकारी वार्ड 22 महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने एक दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी के निर्देशानुसार हमने वार्ड में स्वामी जी जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मौके पर अतिथि के रूप में मंत्री साधन पांडेय, विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, तपन राय, उत्तर कोलकाता युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सौम्य बक्सी अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजन गांगुली, विष्णु शर्मा, सुभाष शर्मा, दीपक बंका, बरुण मल्लिक, देवंेद्र सिंह, विजन साहा, पवन शर्मा, बागेश मिश्रा, आलोकेश गांगुली, अवधेष सिंह, सोमनाथ दास, राजेश जैन, देवाशीष मुखर्जी, सुमित शर्मा, संदीप मिश्रा, दीपक माली, नरेंद्र सिंह, सुरज प्रसाद, लीटन कुंडु, गुलाब यादव, जगदीश पांडेय सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version