रिसड़ा मेला में कवि सम्मेलन
हुगली. हिंदी साहित्य शलभ के तत्वावधान में वेलिंगटन जूट मिल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन सरस्वती वंदना व रवींद्र संगीत से हुआ, जिसे संदीप चटर्जी, पिऊ गोस्वामी व मंदिरा विश्वास ने पेश किया. स्वागत भाषण मेला कमेटी की ओर से पप्पू गुप्ता ने दिया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवयित्री […]
हुगली. हिंदी साहित्य शलभ के तत्वावधान में वेलिंगटन जूट मिल मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन सरस्वती वंदना व रवींद्र संगीत से हुआ, जिसे संदीप चटर्जी, पिऊ गोस्वामी व मंदिरा विश्वास ने पेश किया. स्वागत भाषण मेला कमेटी की ओर से पप्पू गुप्ता ने दिया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कवयित्री पुष्पा पाठक और अवधेश मिश्रा ने की. संचालन शिव शंक सिंह ने किया. भागीरथी कुर्मी, मोहम्मद जबीर, चंद्र किशोर चौधरी, धनंजय, कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार धानुक, राम अवतार सिंह, दिनेश कुमार धानुक एवं मुरली चौधरी ने अपनी कविताओं से लोगों का दिल जीता. बिहारी प्रसाद राम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.