लाखों का सोना सहित दो गिरफ्तार
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से अवैध रूप से दो किलो सोना वहन करने के आरोप में दो लोगों को मंगलवार गिरफ्तार किया गया. आरोपी थाइ एयरवेज से बैंकाक से कोलकाता आये थे. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से सोना बरामद किया गया जिनकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बतायी जा रही है. वे अपने शरीर पर […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट से अवैध रूप से दो किलो सोना वहन करने के आरोप में दो लोगों को मंगलवार गिरफ्तार किया गया. आरोपी थाइ एयरवेज से बैंकाक से कोलकाता आये थे. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से सोना बरामद किया गया जिनकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बतायी जा रही है. वे अपने शरीर पर सेलोटेप के जरिये सोना लगाकर यहां पहुंचे थे. आरोपियों में से एक कोलकाता व दूसरा कमरहट्टी का निवासी है. बहरहाल खबर लिखे जाने तक दोनों से पूछताछ जारी थी. बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया जायेगा.