ग्रामीण विद्युतीकरण निगम व दामोदर घाटी निगम के बीच हुआ समझौता
कोलकाता: केंद्रीय बिजली मंत्रलय के अधीनस्थ संस्था ग्रामीण विद्युतीकरण निगम व दामोदर घाटी निगम ने मिल कर बंगाल के पुरुलिया में बिजली उत्पादन यूनिट लगाने का फैसला किया है. इस संबंध में दोनों संस्थाओं ने एक-दूसरे के साथ ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया है. पुरुलिया के रघुनाथपुर में दोनों संस्थाएं मिल कर 1320 मेगावाट बिजली […]
कोलकाता: केंद्रीय बिजली मंत्रलय के अधीनस्थ संस्था ग्रामीण विद्युतीकरण निगम व दामोदर घाटी निगम ने मिल कर बंगाल के पुरुलिया में बिजली उत्पादन यूनिट लगाने का फैसला किया है. इस संबंध में दोनों संस्थाओं ने एक-दूसरे के साथ ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया है. पुरुलिया के रघुनाथपुर में दोनों संस्थाएं मिल कर 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेंगी. मौके पर आरइसी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा व डीवीसी के चेयरमैन आरएन सेन उपस्थित रहे.
इस योजना के लिए आरइसी द्वारा डीवीसी को 6362 करोड़ रुपये का लोन दिया जायेगा. रघुनाथपुर में डीवीसी के दूसरे चरण के विस्तारीकरण की योजना के तहत इस प्रोजेक्ट का कार्य होगा. गौरतलब है कि बंगाल व झारखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में डीवीसी द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है.
इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास में तेजी आने के कारण यहां बिजली की मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए डीवीसी ने अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, आरइसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या दूर करने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है. इसके अलावा राज्य बिजली बोर्ड, राज्य के सरकारी विभाग, ग्रामीण बिजली को-ऑपरेटिव को भी आरइसी फंड मुहैया कराता है.