आरोप. प्रमोटर से आये थे रंगदारी वसूलने, पकड़े गये रंगदार
हुगली: एक प्रमोटर से रंगदारी वसूलने आये चार रंगदारों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार दोपहर उत्तर पाड़ा थाना अंतर्गत कन्हाईपुर के बड़ाबेहड़ा इलाके की है. पुलिस ने रंगदारों के पास से हथियार भी जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चार रंगदार स्थानीय प्रमोटर लालटू […]
हुगली: एक प्रमोटर से रंगदारी वसूलने आये चार रंगदारों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार दोपहर उत्तर पाड़ा थाना अंतर्गत कन्हाईपुर के बड़ाबेहड़ा इलाके की है.
पुलिस ने रंगदारों के पास से हथियार भी जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चार रंगदार स्थानीय प्रमोटर लालटू पाल के साइट पर पहुंचे व रंगदारी मांगने लगे. प्रमोटर से रंगदारी नहीं मिलने पर रंगदारों ने काम बंद करवा दिया व काम कर रहे मजदूरों से रुपये व मोबाइल छीन कर भागने लगे. भागने के दौरान बमबाजी भी की.
बम की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व चारों को दबोच लिया व जमकर पिटाई की. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चारों एक वाहन से आये थे, जिस पर प्रेस का स्टीकर चिपका रखा था. वाहन को जब्त कर लिया गया है. वाहन किसका है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस चारों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.