भाजपा नेता श्यामल गोस्वामी ने दी सलाह: हिंदू महिलाएं पैदा करें कम से कम पांच बच्चे
कोलकाता: बंगाल के बीरभूम जिले के भाजपा के संयुक्त जिला अध्यक्ष श्यामल गोस्वामी ने हिंदू महिलाओं को यह सलाह दी है कि उन्हें कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंेने कहा कि वह हिंदू मां व बहनों से कहना चाहते हैं कि यदि उनके पांच बच्चे नहीं हैं, तो भविष्य में भारत में […]
कोलकाता: बंगाल के बीरभूम जिले के भाजपा के संयुक्त जिला अध्यक्ष श्यामल गोस्वामी ने हिंदू महिलाओं को यह सलाह दी है कि उन्हें कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंेने कहा कि वह हिंदू मां व बहनों से कहना चाहते हैं कि यदि उनके पांच बच्चे नहीं हैं, तो भविष्य में भारत में कोई संतुलन नहीं होगा. उन्हें गलत नहीं समङों. हिंदुत्व व सनातन धर्म की रक्षा के लिए पांच बच्चों को जन्म देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यदि उन पर कार्रवाई होती है, तो हो. वह अपने बयान से पीछे नहीं हटनेवाले हैं.
दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि भाजपा नेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे जानकारी मांगी गयी है कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया.
हालांकि उनका कहा कि उन्होंने कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया है. वहीं, पार्टी के एक सांसद साक्षी महाराज ने सलाह दी है कि हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले विश्व हिंदू परिषद के नेता लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि हिंदुओं को अपनी संख्या बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जन्म देना चाहिए. विहिप नेताओं की इस सलाह के पीछे का तर्क यह है कि अगर वे ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे, तो देश में वे बहुसंख्यक रहेंगे, नहीं तो अल्पसंख्यक हो जायेंगे.