मंत्री स्वप्न देबनाथ का विवादित बयान कहा, ब्लाउज फाड़ लगाती हैं छेड़छाड़ का आरोप

बर्दवान : तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा कि माकपा की महिला कार्यकर्ता ब्लाउज खुद फाड़ कर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. कहा कि जनता सचाई जानती है और उन पर विश्वास नहीं करती. देबनाथ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:37 AM

बर्दवान : तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल के पशु संसाधन मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादित बयान देकर सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा कि माकपा की महिला कार्यकर्ता ब्लाउज खुद फाड़ कर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगाती हैं. कहा कि जनता सचाई जानती है और उन पर विश्वास नहीं करती.

देबनाथ ने सोमवार को बर्दवान जिला के बैदयपुर में कहा कि कलना में माकपा और तृकां के कार्यकर्ताओं के बीच एक जनवरी को हुए संघर्ष में माकपा कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. उधर, देबनाथ के बयान पर माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह दर्शाता है कि तृकां किस हद तक गिर गयी है.

इन दिनों राजनीतिक हलकों में विवादित बयान देने का जैसे दौर सा चल गया है. भाजपा सांसद साक्षी महाराज के हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने के सलाह के बाद जहां पार्टी ने उनको नोटिस जारी किया है वहीं वीएचपी नेता अपने उस बयान पर कायम हैं जिसमें उन्होंने हिंदू महिलाओं को पांच बच्चे पैदा कर एक वीएचपी को देने की अपील की थी.

Next Article

Exit mobile version