मेला प्रांगण से कुल 58 बदमाश गिरफ्तार
-तीन नंबर से पांच नंबर रास्ते पर लगे शिविर में देते थे वारदात को अंजाम-बदमाशों के पास से कुल 20 मोबाइल और आठ चेन जब्तगंगासागर. सागर मेला प्रांगण में गत मंगल व बुधवार को भोले-भाले श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना कर उनसे रुपये,मोबाइल और सोने के चेन छीनने के आरोप में पुलिस ने कुल 58 […]
-तीन नंबर से पांच नंबर रास्ते पर लगे शिविर में देते थे वारदात को अंजाम-बदमाशों के पास से कुल 20 मोबाइल और आठ चेन जब्तगंगासागर. सागर मेला प्रांगण में गत मंगल व बुधवार को भोले-भाले श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना कर उनसे रुपये,मोबाइल और सोने के चेन छीनने के आरोप में पुलिस ने कुल 58 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 23 हजार रुपये नगद और आठ सोने का चेन जब्त किये हंै. दक्षिण 24 परगना के पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. मंगलवार देर रात 12 बजे से लेकर बुधवार देर रात तक पुलिस ने कुल 43 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से पुलिस को 10 मोबाइल फोन मिला है, इसके अलावा पुलिस ने देर रात महिलाओं के गले से सोने का चेन छीन कर भाग रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल पांच सोने का चेन भी इनके पास से जब्त किये. गिरफ्तार बदमाशों के पास से कुल आठ हजार रुपये नगद मिले हैं. गौरतलब है कि सोमवार रात से लेकर मंगलवार शाम तक कुल 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से पुलिस को 15 हजार रुपये नगदी और 10 मोबाइल फोन के अलावा तीन सोने के चेन बरामद हुए थे.