चंदननगर : पोस्ट ऑफिस में चोरी

हुगली. बरसात पोस्ट ऑफिस में बुधवार को चोरों ने चोरी और तोड़फोड़ की. सुबह पोस्टमास्टर निमाई चंद्र ने घटना की जानकारी अपने कार्यालय को दी. उसके बाद मिले निर्देश पर उन्होंने चंदननगर थाने को सूचना दी. डाकघर के वेंटिलेटर को तोड़ कर चोर भीतर पहुंचे थे. डाकखाने की चीजों को तहस-नहस कर तलाशी की. डाकघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

हुगली. बरसात पोस्ट ऑफिस में बुधवार को चोरों ने चोरी और तोड़फोड़ की. सुबह पोस्टमास्टर निमाई चंद्र ने घटना की जानकारी अपने कार्यालय को दी. उसके बाद मिले निर्देश पर उन्होंने चंदननगर थाने को सूचना दी. डाकघर के वेंटिलेटर को तोड़ कर चोर भीतर पहुंचे थे. डाकखाने की चीजों को तहस-नहस कर तलाशी की. डाकघर के रु पये रखनेवाले वोल्ट को तोड़ नहीं पाये, लेकिन कई जरूरी दस्तवेज व रुपये लेकर फरार हो गये. चुरायी गयी चीजों की सूची बनायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.