भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते सुदृढ़ करने पर ऑस्ट्रेलियाई व्यापारिक दल का जोर

कोलकाता. भारत में ऑस्ट्रेलिया का अब तक सबसे बड़ा ट्रेड मिशन गत 12 जनवरी से शुरू हुआ है. इसके तहत भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार, शिक्षा, निवेश और पर्यटन संबंध और सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा राह है. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व निवेश मंत्री एंड्रयू रॉब इस दल का नेतृत्व कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता. भारत में ऑस्ट्रेलिया का अब तक सबसे बड़ा ट्रेड मिशन गत 12 जनवरी से शुरू हुआ है. इसके तहत भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार, शिक्षा, निवेश और पर्यटन संबंध और सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा राह है. ऑस्ट्रेलिया के व्यापार व निवेश मंत्री एंड्रयू रॉब इस दल का नेतृत्व कर रहे हैं. 14 औद्योगिक क्षेत्र के 450 बिजनेस लीडर देश के बड़े शहरों में भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात करंेगे. ऑस्ट्रेलिया बिजनेस वीक इन इंडिया के तहत खनन, उपकरण, तकनीक व सर्विसेस (एमइटीएस) के क्षेत्र के 37 सदस्य भी इस दल का हिस्सा हैं जो भारत के श्रोत व ऊर्जा सेक्टर के साथ गंठजोड़ और मजबूत करना चाहता है. एमइटीएस प्रतिनिधि दल के नेता व ट्रेड कमिश्नल ग्रेगरी हार्वी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया मुख्य खनिज उत्पाद के उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी है. इस दल के सदस्य भारत के खनन सेक्टर की उत्पादकता व दक्षता को विकसित करने की दिशा में खासा योगदान दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version