रजत व अन्य दो आरोपियों से जेल में होगी पूछताछ

कोलकाता. करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आइपीएस रजत मजूमदार से सीबीआइ फिर पूछताछ करना चाहती है. बुधवार को इस मामले में गिरफ्तार रजत समेत संधीर अग्रवाल और नीतू को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. सीबीआइ की ओर से रखी दलीलों को सुनने के बाद आरोपियों को 28 जनवरी तक न्यायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता. करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आइपीएस रजत मजूमदार से सीबीआइ फिर पूछताछ करना चाहती है. बुधवार को इस मामले में गिरफ्तार रजत समेत संधीर अग्रवाल और नीतू को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. सीबीआइ की ओर से रखी दलीलों को सुनने के बाद आरोपियों को 28 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सीबीआइ के उस आवेदन को मंजूर कर लिया गया, जिसमें जेल में ही रजत व अन्य दो आरोपियों से पूछताछ की मांग की गयी थी. सूत्रों के अनुसार अदालत में सीबीआइ का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता ने कहा कि सारधा मामले की जांच के दौरान कई नये तथ्य हाथ लगे हैं. इन तथ्यों के विषय में और जानने के लिए रजत व अन्य दो आरोपियों से एक बार फिर पूछताछ करने की जरूरत पड़ेगी. सूत्रों के अनुसार रजत समेत तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए सीबीआइ अधिकारी 15 से 22 जनवरी के मध्य में संशोधनागार जा सकते हैं.