मालिक की बेटी से छेड़खानी में चालक गिरफ्तार
कोलकाता. भवानीपुर थाना इलाके से बच्ची से छेड़खानी के आरोप में एक चालक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अभिजीत चक्रवर्ती है. वह उत्तर 24 परगना जिला के सोदपुर का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शिकायतकर्ता महिला के यहां वाहन चालक का काम करता था. विगत 12 जनवरी को महिला अपनी बच्ची सहित किसी […]
कोलकाता. भवानीपुर थाना इलाके से बच्ची से छेड़खानी के आरोप में एक चालक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अभिजीत चक्रवर्ती है. वह उत्तर 24 परगना जिला के सोदपुर का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शिकायतकर्ता महिला के यहां वाहन चालक का काम करता था. विगत 12 जनवरी को महिला अपनी बच्ची सहित किसी काम से जीपी मुखर्जी रोड गयी थी. बच्ची को कार में ही बैठा कर वह कुछ देर के लिए बाहर गयी. लौटने पर बच्ची ने अपनी मां से चालक की अश्लील हरकत के बारे में बताया. इसके बाद उस महिला ने भवानीपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने 7/8 पॉस्को एक्ट, 2012 के तहत अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया.