ंनेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर

कोलकाता. बड़तल्ला स्ट्रीट श्री श्याम सरकार मंडल द्वारा लायंस क्लब ए-वन सिटी, आदर्श, हावड़ा, मेट्रो, प्रगति व सर्मपण ने मिल कर एक विशाल नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय श्री केडिया सभा, महात्मा गांधी गांधी रोड में किया . शिविर में ब्लड ग्रुप परीक्षण, रक्तदान, ब्लड सुगर, रक्तचाप, मुफ्त नेत्र परीक्षण, इसीजी, एक्युप्रेशर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

कोलकाता. बड़तल्ला स्ट्रीट श्री श्याम सरकार मंडल द्वारा लायंस क्लब ए-वन सिटी, आदर्श, हावड़ा, मेट्रो, प्रगति व सर्मपण ने मिल कर एक विशाल नेत्र परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय श्री केडिया सभा, महात्मा गांधी गांधी रोड में किया . शिविर में ब्लड ग्रुप परीक्षण, रक्तदान, ब्लड सुगर, रक्तचाप, मुफ्त नेत्र परीक्षण, इसीजी, एक्युप्रेशर की जांच की गयी. शिविर में 50 रक्तदान, 50 इसीजी तथा 200 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया. जिसमें 50 लोग ऑपरेशन को योग्य पाये गये. 90 लोगों को चश्में प्रदान किये जायेंगे. संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवकुमार राजपुरिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर को सफल बनाने में सज्जन शर्मा, संजय अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, आइ. गुप्ता, श्याम सराफ, ओमप्रकाश फोगला, सज्जन जोधानी व संस्था के समस्त सदस्य विशेष रूप से सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version