profilePicture

फिर मदन मित्रा अस्वस्थ

कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा के फिर अस्वस्थ होने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उनका अलीपुर संशोधनागार के अस्पताल में ही चल रहा है. खबर लिखे जाने तक उनकी चिकित्सा जारी थी. जरूरत पड़ने पर उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 10:03 PM

कोलकाता. सारधा कांड में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा के फिर अस्वस्थ होने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उनका अलीपुर संशोधनागार के अस्पताल में ही चल रहा है. खबर लिखे जाने तक उनकी चिकित्सा जारी थी. जरूरत पड़ने पर उन्हें एसएसकेएम अस्पताल भी ले जाने की संभावना है. ध्यान रहे कि विगत 19 दिसंबर को अदालत में पेशी के बाद मदन मित्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन वापस जेल में जाने के कुछ देर बाद ही अस्वस्थ होने की बात कहे जाने पर उन्हें राजकीय एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया. कई दिनों के टेस्ट व चिकित्सीय जांच के बाद विगत 27 जनवरी को को अपराह्न अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड ने मदन मित्रा के स्वस्थ होने व डिस्चार्ज होने का फैसला लिया और 28 जनवरी की सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर वापस संशोधनागार ले जाया गया था.

Next Article

Exit mobile version