जीवन का मार्गदर्शन करती हैं पुस्तकें: पुण्यानंद गिरी
पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. पुस्तकें हमारे जीवन के लिए बहु उपयोगी है. इसका अध्ययन न सिर्फ हमारे ज्ञान को बढ़ाता है, बल्कि ये पुस्तकें जीवन में हमारा मार्गदर्शन करती हैं. अच्छी पुस्तकों को पढ़ने से जहां मन में अच्छे संस्कार पनपते हैं. वहीं ये पुस्तकें हमारे मन में नवीन विचारों का सृजन करती हैं. […]
पासपोर्ट साईज फोटो है कोलकाता. पुस्तकें हमारे जीवन के लिए बहु उपयोगी है. इसका अध्ययन न सिर्फ हमारे ज्ञान को बढ़ाता है, बल्कि ये पुस्तकें जीवन में हमारा मार्गदर्शन करती हैं. अच्छी पुस्तकों को पढ़ने से जहां मन में अच्छे संस्कार पनपते हैं. वहीं ये पुस्तकें हमारे मन में नवीन विचारों का सृजन करती हैं. पुस्तकालय इन पुस्तकों का पावन स्थान है. प. पू. निर्वाण पीठाधीश्वर श्री 1008 स्वामी पुण्यानंद गिरीजी महाराज ने ये बातें माहेश्वरी पुस्तकालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. महाराजश्री ने जतन और प्रयत्नों से पुस्तकालय के महत्व को और प्रभावी बनाने की बात कही. सभापति गोपालदास सादानी ने स्वामीजी का स्वागत करते हुए कहा कि पुस्तकालय में बाईस हजार से ज्यादा पुस्तकें मौजूद हैं. पुस्तकालय सीएस, सीए, एमबीए, बीबीए व उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भी उनकी उपयोगी पुस्तकों के अध्ययन का सहज अवसर प्रदान करती है. प्रमुख समाचार पत्रों के साथ अन्य उपयोगी पुस्तकें भी यहां बैठ कर पढ़ने की व्यवस्था है. सचिव देवकिशन मूंधड़ा, बसंत लाखोटिया, शिव कुमार बिन्नानी, आनंद पचीसिया, अजय लाखोटिया, बलदेव चांडक, किशन बाहेती सहित काफी संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं ने महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया.