बीरभूम : पाड़ुई में तृणमूल-भाजपा में झड़प, बम से तृणमूल कार्यकर्ता घायल

पानागढ़: बीरभूम जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र के साबोर गांव में वर्चस्व के मुद्दे पर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच चल रही झड़प के दौरान व्यापक बमबाजी जारी है. तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष का पुत्र व युवा नेता असगर अली शेख गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें बोलपुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:33 AM
पानागढ़: बीरभूम जिले के पाड़ुई थाना क्षेत्र के साबोर गांव में वर्चस्व के मुद्दे पर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच चल रही झड़प के दौरान व्यापक बमबाजी जारी है. तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष का पुत्र व युवा नेता असगर अली शेख गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्हें बोलपुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया.
इधर साबोर बस स्टैंड इलाके से शुरू हुई बमबाजी के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है. तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच रह-रह कर बमबाजी और फायरिंग हो रही है. पाड़ुई थाना से पुलिस का अतिरिक्त सेक्शन तैनात किया गया है.
मंगलवार को थाना क्षेत्र के हांसरामोड़ में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प में भाजपा नेता बाबर अली घायल हुए थे. बुधवार की सुबह से ही फिर तनाव बढ़ गया. घायल तृणमूल नेता शेख असगर अली के पाड़ुई में होने और बम हमले में घायल की घटना के बाद जिला पुलिस और एसआइटी के खिलाफ भाजपा नेता ने सवाल खड़ा कर दिया है.
पाड़ुई में सागर घोष की हत्या मामले में सीट ने चाजर्शीट में नामजद अभियुक्त असगर अली को कोर्ट में फरार दिखाया था. असगर अली के नेतृत्व में भी साबोर गांव में तृणमूल ने हमला चलाया. जिला भाजपा नेता दूध कुमार मंडल ने पुलिस और एसआइटी पर सागर घोष हत्या मामले की जांच में पक्षपात और तृणमूल नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है. जिस एसआइटी ने असगर अली को फरार बताया था, असल में असगर अली इलाके में ही खुलेआम घूम रहा था.

Next Article

Exit mobile version