10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला: आलाकमान और विधि विशेषज्ञों से ली सलाह, मुकुल को मिले 7 दिन

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने सीबीआइ से 15 दिनों की मोहलत मांगी है. राय ने अपने वकील के माध्यम से सीबीआइ को पत्र भेज कर जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने के लिए समय मांगा है. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, मुकुल राय ने वकील के माध्यम […]

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने सीबीआइ से 15 दिनों की मोहलत मांगी है. राय ने अपने वकील के माध्यम से सीबीआइ को पत्र भेज कर जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने के लिए समय मांगा है. सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, मुकुल राय ने वकील के माध्यम से सीबीआइ को भेजे पत्र में कहा है कि चूंकि राज्य में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है.

पार्टी का दायित्व उन पर है. इस कारण उन्हें सीबीआइ कार्यालय में हाजिर होने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाये, लेकिन सीबीआइ का कहना है कि उन्हें अधिक से अधिक सात दिन का समय दिया जा सकता है. इस संबंध में सीबीआइ ने मुकुल राय को पत्र देकर सूचित भी कर दिया है.

गौरतलब है कि सारधा चिटफंड मामले में राय को सीबीआइ ने सोमवार को तलब किया था. मुकुल ने दिल्ली में कहा था कि कोलकाता लौटने के बाद वह सीबीआइ कार्यालय जायेंगे. वह बुधवार को दिल्ली से कोलकाता पहुंचे. कोलकाता पहुंचने के बाद राय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड़्डे पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में बताया :मैं दिल्ली में था. मैं वापस आया हूं. मैं उनसे (सीबीआइ से) संपर्क करुंगा. मैं बेशक उन्हें सूचित करुंगा कि कब और किस समय मुङो जाना है. मैं हमारे पार्टी नेतृत्व से भी बात करुंगा.

मैं दोहराता हूं कि मैंने अपने जीवन में कोई अनैतिक काम नहीं किया है. बाद में राय राज्य सचिवालय नवान्न भवन पहुंचे और पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई. बैठक के बाद सीबीआइ द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने को लेकर स्थिति पर चर्चा हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने राय द्वारा सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन के साथ कालिम्पोंग के डेलो में बैठक की बात स्वीकार करने पर नाराजगी जतायी. उल्लेखनीय है कि राय ने स्वीकार किया था कि कोलकाता व डेलो में उनकी सुदीप्त सेन के साथ बैठक हुई थी.
मुकुल को पद से नहीं हटायेगी तृणमूल
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी महासचिव मुकुल राय को सीबीआइ द्वारा सारधा चिटफंड घोटाला मामले में जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहे जाने के मद्देनजर पार्टी पद से हटाने से इनकार किया है. साथ ही भाजपा पर पार्टी के खिलाफ जांच एजेंसी का राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सीबीआइ के आचरण के बारे में सवाल उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राय को पार्टी पद से हटाने का सवाल ही नहीं उठता.
पांच सितारा होटल के मैनेजर को किया तलब
कोलकाता. सारधा कांड में इडी द्वारा एक प्रमुख पांच सितारा होटल के एक मैनेजर को तलब किये जाने की बात सामने आयी है. इसके पहले भी इडी के अधिकारी एक नामी होटल के मैनेजर से जिरह कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, पांच सितारा होटल में फिल्मोत्सव संबंधित एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. आशंका है उस कार्यक्रम का आयोजन पर सारधा समूह ने खर्च किया गया था. साथ ही होटल में सारधा प्रमुख सेन व गिरफ्तार सांसद कुणाल घोष के कई दिन तक ठहरने की बात भी सामने आ रही है.
पहले सीबीआइ की, अब पार्टी को देंगे अपनी सेवा
तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिए भाजपा की ओर से सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है. लिहाजा राज्य के पिछड़ी जाति के विकास मामलों के मंत्री व सीबीआइ के पूर्व अतिरिक्त निदेशक उपेन विश्वास पर तृणमूल कांग्रेस की आस टिकी हुई है. तृणमूल ने उन्हें इस मसले पर परामर्शदाता के तौर पर नियुक्त किया है. हालांकि उपेन विश्वास की ओर से उन्हें सहयोग का आश्वासन मिला है या नहीं इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. तृणमूल की ओर से दावा किया जा रहा है कि अब सीबीआइ का मुकाबला करने के लिए वह सभी किस्म का सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें