हाईटेक मोबाइल ने 500 करोड़ रुपये कारोबार का रखा लक्ष्य
कोलकाता. हाइटेक मोबाइल्स ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 500 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा. फिलहाल कंपनी का कुल कारोबार 250 करोड़ रुपये का है. गुरुवार को हाइटेक मोबाइल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद गयासुद्दीन व हाईटेक मोबाइल्स के निदेशक मोहम्मद कमलुद्दीन की उपस्थित में अभिनेता अबीर चटर्जी ने स्मार्टफोन हाइटेक एयर ए 6 का […]
कोलकाता. हाइटेक मोबाइल्स ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 500 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा. फिलहाल कंपनी का कुल कारोबार 250 करोड़ रुपये का है. गुरुवार को हाइटेक मोबाइल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद गयासुद्दीन व हाईटेक मोबाइल्स के निदेशक मोहम्मद कमलुद्दीन की उपस्थित में अभिनेता अबीर चटर्जी ने स्मार्टफोन हाइटेक एयर ए 6 का उदघाटन किया. इस अवसर पर मोहम्मद गयासुद्दीन ने कहा कि हाईटेक देश के टॉप नंबर 10 ब्रांड तथा पूर्वी भारत का नंबर वन मोबाइल एस्सेसीरिज ब्रांड है. कंपनी ने वार्षिक स्तर पर 40 फीसदी की दर से विकास किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले वर्ष तक टॉप पांच में लाना है.