प्राथमिक शिक्षा के स्तर में बंगाल बेहतर
एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2014 (एएसईआर) से हुआ खुलासानयी सरकार आने के बाद से यहां के प्राथमिक शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है. ऐसी ही जानकारी एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2014 के माध्यम से दी गयी है. बंगाल के प्राथमिक शिक्षा में छात्रों का स्तर राष्ट्रीय औसत की तुलना में काफी […]
एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2014 (एएसईआर) से हुआ खुलासानयी सरकार आने के बाद से यहां के प्राथमिक शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है. ऐसी ही जानकारी एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2014 के माध्यम से दी गयी है. बंगाल के प्राथमिक शिक्षा में छात्रों का स्तर राष्ट्रीय औसत की तुलना में काफी अच्छा है. यहां के तीन से 16 वर्ष आयु तक के छात्र अन्य राज्यों की तुलना में अंग्रेजी व बांग्ला में काफी बेहतर हैं. गौरतलब है कि देश के 577 जिलों के 16497 गांव के 5.70 लाख बच्चों का सर्वे के बाद यह रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है. राष्ट्रीय औसत के साथ बंगाल के औसत की तुलनाकक्षा तीन के स्टैंटर्ड के अनुसार,वर्ष राष्ट्रीय औसत बंगाल का औसत2012 40.4 45.62014 40.3 56.2कक्षा पांच के स्टैंटर्ड के अनुसार,वर्ष राष्ट्रीय औसत बंगाल का औसत2012 48.3 48.92014 48.1 53.1