सीएम ने भाजपा व मीडिया पर किया वार

-बिना किसी सबूत के पार्टी नेताओं को बदनाम किया जा रहा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ हल्ला बोला है. गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से उन्होंने कहा कि केंद्र की एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी जिस प्रकार से तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:03 PM

-बिना किसी सबूत के पार्टी नेताओं को बदनाम किया जा रहा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा के खिलाफ हल्ला बोला है. गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से उन्होंने कहा कि केंद्र की एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी जिस प्रकार से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राजनीति के तहत कार्रवाई करा रही है, यह काफी दुखद है. इस प्रकार से कोई केंद्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टी को हानि या उसके खिलाफ झूठा आरोप नहीं लगा सकती है. यह देश के गणतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के बराबर है. भाजपा का लाभ नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की यह सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी, यहां मीडिया के एक धड़े के साथ मिल कर बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम करने में जुटी हुई है. बिना किसी ठोस सबूत या प्रमाण के ही सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं व मंत्रियों को फंसाया जा रहा है और उनको बदनाम किया जा रहा है. यह हमारे गणतंत्र के लिए काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पार्टी को इस प्रकार की राजनीति से बचना चाहिए, क्योंकि भविष्य में इसके परिणाम काफी हानिकारक हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version