फ्रेंडशिप के नाम पर देह व्यवसाय, तीन गिरफ्तार
कोलकाता. पत्र-पत्रिकाओं में फ्रेंडशिप का विज्ञापन देकर महानगर में देह व्यवसाय का अवैध कारोबार चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जयश्री देवनाथ उर्फ सोनाली (27), देवश्री भौमिक उर्फ पापिया (28) और प्रभाष सांपुई (24) बताये गये […]
कोलकाता. पत्र-पत्रिकाओं में फ्रेंडशिप का विज्ञापन देकर महानगर में देह व्यवसाय का अवैध कारोबार चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. कोलकाता पुलिस के गुप्तचर शाखा ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम जयश्री देवनाथ उर्फ सोनाली (27), देवश्री भौमिक उर्फ पापिया (28) और प्रभाष सांपुई (24) बताये गये हैं. जयश्री मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत राम बनर्जी लेन की निवासी है जबकि देवश्री बांसद्रोणी और प्रभाष बेहला के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को दबोचने के लिए जाल बिछाया. ग्राहक बन कर पहले फोन पर उनसे संपर्क किया गया. धीरे-धीरे उनके ठिकाने का पता चला. ठोस तथ्यों के मिलते ही ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत एमजी रोड स्थित मकान में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य साथियों की तलाश जारी है.