तृणमूल सांसद प्रसून के विरुद्ध गैर जमानती मामला
कोलकाता : कार्यरत ट्रैफिक कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में सांसद प्रसून बनर्जी के विरुद्ध गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को लेकटाउन फुटब्रिज के नजदीक लेकटाउन ऑफिस के सामने वीआइपी रोड पर हुई. आरोप है कि प्रसून बनर्जी की गाड़ी का चालक ट्रैफिक नियम को […]
कोलकाता : कार्यरत ट्रैफिक कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में सांसद प्रसून बनर्जी के विरुद्ध गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बुधवार को लेकटाउन फुटब्रिज के नजदीक लेकटाउन ऑफिस के सामने वीआइपी रोड पर हुई. आरोप है कि प्रसून बनर्जी की गाड़ी का चालक ट्रैफिक नियम को तोड़ कर आगे जा रहा था, इस पर ट्रैफिक कांस्टेबल तारापद विश्वास ने रोका. इसके बाद सांसद ने ट्रैफिक कांस्टेबल तारापद विश्वास को थप्पड़ मारा. बुधवार को एक ज्ञापन जारी कर तृणमूल की ओर से हवाला दिया गया कि तृणमूल इस प्रकार के घटना को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. गुरुवार को प्रसून बनर्जी के विरुद्ध विधाननगर कमिश्नरेट ने दो गैर जमानती मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि प्रसून के विरुद्ध धारा 353 धारा के तहत सरकारी काम बाधित करने के लिए बल प्रयोग और 186 के तहत सरकारी काम को बाधित करने का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि घटना के बाद प्रसून बनर्जी ने बताया कि उनकी गाड़ी आगे बढ़ी, तभी सिगनल रेड हो गया. उनकी गाड़ी काफी आगे बढ़ गयी थी, तभी कांस्टेबल ने बाधा दिया. उनके परिचय देने पर कांस्टेबल ने कहा कि वह सांसद हो या सांसद के पिता, नहीं जा पायेंगे. इसे सुन कर वह नाराज होकर गाड़ी से उतर कर उक्त कांस्टेबल का हाथ पकड़ कर ट्रैफिक गार्ड के पास ले गये. उन्होंने उसे थप्पड़ मारने की घटना से इनकार किया. उन्होंने उक्त कांस्टेबल को मानसिक तौर पर बीमार बताया, जबकि ट्रैफिक कांस्टेबल का कहना है कि सांसद ने उन्हें थप्पड़ मारा. इसके बाद उसका कॉलर पकड़ कर खींचते-खींचते ट्रैफिक गार्ड के पास ले गये.