मोतीझील कॉलेज में एबीवीपी समर्थकों की पिटायी, अवरोध
कोलकाता : दमदम के मोतीझील कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हमला करने के लिए तृणमूल छात्र परिषद के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि एबीवीपी के छात्र मोतीझील कॉलेज में छात्र सांसद का चुनाव के लिए नामांकन पेपर ले कर आ रहे थे. आरोप है कि तृणमूल […]
कोलकाता : दमदम के मोतीझील कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हमला करने के लिए तृणमूल छात्र परिषद के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि एबीवीपी के छात्र मोतीझील कॉलेज में छात्र सांसद का चुनाव के लिए नामांकन पेपर ले कर आ रहे थे. आरोप है कि तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों ने कॉलेज में उनकी पिटायी कर दी. इसमें चार-पांच लोग घायल हो गये. एबीवीपी के समर्थकों ने घटना के विरोध में श्यामनगर में आधे घंटे का अवरोध किया. यह अवरोध साढ़े तीन बजे से चार बजे तक चला. घटना की शिकायत दमदम थाने में दर्ज की गयी है. मौके पर कोलकाता नॉर्थ दमदम जिला के उपाध्यक्ष पियूष कानोरिया भी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.