हुगली : रिसड़ा के देबायतनपाड़ा यानी सुभाष नगर में लगी पेंटिंग्स प्रदर्शनी में चित्रकला का शानदार नमूना देखने को मिल रहा है. कला व शिल्प स्कूल चित्रकला के तत्वावधान में गुरुवार से यहां के सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल में लगी इस चित्रकला प्रदर्शनी में जिले के कई बाल-चित्रकारों के बनाये गये जानदार चित्रों को दर्शाया गया है. यह प्रदर्शनी शनिवार तक चलेगी. इस पेंटिंग्स प्रदर्शनी में आगंतुकों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है. इनमें कुछ विशिष्ट जन भी शामिल हैं. ज्यादातर लोग चित्रकला और नक्काशी से बनायी गयी आकृतियों को देख कर खासे प्रभावित हुए. चित्रकला की अपनी किस्म की पहली वार्षिक पेंटिंग्स प्रदर्शनी के साथ एक कार्यशाला भी लगायी गयी है, जिसका आस-पास के बाल-चित्रकार फायदा उठा रहे हैं. इस पेंटिग्स प्रदर्शनी को सफल बनाने में अभिनव चक्रवर्ती, अद्रिता राय, अइशी सूर, आयुष साहा, इषा राय, जयदीप चंदा, जयता चंदा, पुबाली राय, रिया भास्कर, सात्विक घोष, बसंत जायसवाल, चीना माझी, देबजानी भट्टाचार्य, शंपा पॉल, सौविक नस्कर, आनंद कुमार, सुमन बनर्जी, इंदिरा हलदार, जगन्नाथ शील, संजीब दास, तुहिन रक्षित, उदय राज प्रसाद व उत्पल घोष आदि सक्रिय रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेंटिग्स प्रदर्शनी में दिखे चित्रकला के नमूने
हुगली : रिसड़ा के देबायतनपाड़ा यानी सुभाष नगर में लगी पेंटिंग्स प्रदर्शनी में चित्रकला का शानदार नमूना देखने को मिल रहा है. कला व शिल्प स्कूल चित्रकला के तत्वावधान में गुरुवार से यहां के सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल में लगी इस चित्रकला प्रदर्शनी में जिले के कई बाल-चित्रकारों के बनाये गये जानदार चित्रों को दर्शाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement