पुलिस पर पूरा विश्वास : प्रसून (फो-4)
हावड़ा. लेक टाउन में एक ट्रैफिक पुलिस को थप्पड़ मारने के आरोपी तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं. एक राजनैतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. गुरुवार शाम आरोपी सांसद हावड़ा कोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने सरकारी वकील मदन मोहन बनर्जी से मुलाकात की. पत्रकारों […]
हावड़ा. लेक टाउन में एक ट्रैफिक पुलिस को थप्पड़ मारने के आरोपी तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं. एक राजनैतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है. गुरुवार शाम आरोपी सांसद हावड़ा कोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने सरकारी वकील मदन मोहन बनर्जी से मुलाकात की. पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री बनर्जी ने कहा कि शुरू से रेफरी व पुलिस पर उनका हमेशा विश्वास रहा है. एक मामूली बात को बतंगड़ बनाया जा रहा है. थप्पड़ मारने की बात गलत है. यह सच है कि ट्रैफिक पुलिस से बहस हुई थी लेकिन मारपीट की कोई घटना नहीं घटी है. पुलिस ने गैर जमानती धाराएं क्यों दर्ज की है, यह मेरे समझ के बाहर है. आरोप लगाने से ही अपराध साबित नहीं हो जाता है. आरोप को प्रमाणित करना पड़ता है. मुझे पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है.