लघु पत्रिका मेला में काव्य संध्या

कोलकाता. पश्चिम बंग बांग्ला अकादमी की ओर से आयोजित लघु पत्रिका मेला के प्रांगण में बहुभाषिक काव्य संध्या अनुष्ठित हुई, जिसमें हिंदी, बांग्ला, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत व भोजपुरी भाषाओं में पढ़ी गयी कविताओं का श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया. काव्य पाठ करनेवालों में नवल, अगम शर्मा, जयकुमार रुसवा, लखबीर सिंह, जसवीर चावला, सेराज खान बातिश, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 11:03 PM

कोलकाता. पश्चिम बंग बांग्ला अकादमी की ओर से आयोजित लघु पत्रिका मेला के प्रांगण में बहुभाषिक काव्य संध्या अनुष्ठित हुई, जिसमें हिंदी, बांग्ला, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत व भोजपुरी भाषाओं में पढ़ी गयी कविताओं का श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया. काव्य पाठ करनेवालों में नवल, अगम शर्मा, जयकुमार रुसवा, लखबीर सिंह, जसवीर चावला, सेराज खान बातिश, गिरिधर राय, रविप्रताप सिंह, जितेंद्र जितांशु, आरती सिंह, शिवानी शर्मा, फाल्गुनी चक्रवर्ती, पार्थसारथी मौसम, सत्यप्रकाश भारतीय, रणजीत भारती, श्यामल मुखोपाध्याय, देवाशीष भट्टाचार्य, सौरभ चांद, दीपंकर पाल, पुरुषोत्तम तालुकदार, अशोक कुमार दे, अभिजीत बनर्जी, परिमल मुखोपाध्याय, बेनी विनोद साहू प्रमुख थे. कमल मुखोपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. संचालन कवि मार्तंड ने किया. रणजीत भारती ने धन्यवाद ज्ञापन किया.