बनगांव : सुब्रत ठाकुर भाजपा व ममता ठाकुर तृणमूल उम्मीदवार
कोलकाता. भाजपा में शामिल होने के साथ ही मंजुल कृष्ण ठाकुर के पुत्र सुब्रत ठाकुर को भाजपा ने बनगांव लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की है. भाजपा चुनाव कमेटी ने केंद्रीय नेतृत्व को सिफारिश की है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव के दिवंगत सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर की पत्नी ममता बाला ठाकुर […]
कोलकाता. भाजपा में शामिल होने के साथ ही मंजुल कृष्ण ठाकुर के पुत्र सुब्रत ठाकुर को भाजपा ने बनगांव लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की है. भाजपा चुनाव कमेटी ने केंद्रीय नेतृत्व को सिफारिश की है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने बनगांव के दिवंगत सांसद कपिल कृष्ण ठाकुर की पत्नी ममता बाला ठाकुर को तृणमूल प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. इससे बनगांव में मतुआ परिवार के बीच चुनावी लड़ाई होने की संभावना है. 13 फरवरी को बनगांव लोकसभा सीट पर उपचुनाव है. माकपा ने पूर्व मंत्री देवेश दास को उम्मीदवार बनाने की मंशा जतायी है.