बच्ची के सामने मां से गैंगरेप
मालदा: पति द्वारा छोड़ दी गयी एक 23 वर्षीय महिला को हथियार दिखा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. घटना मालदा के चांचल थानांतर्गत तीनघड़िया गांव की है. गांव के एक कलवर्ट के नीचे महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे व उसकी बच्ची को जान से भी मारने की कोशिश की गयी. महिला व […]
पुलिस ने बताया कि गाजोल थाना के मैनागांव निवासी महिला की शादी डेढ़ साल पहले हरिशचंद्रपुर थाना के मालाहार गांव निवासी रफिकुल इसलाम के साथ हुई थी. मजदूर रफिकुल इसलाम शादी के नौ महीने बाद ही अपनी पत्नी को छोड़ कर भाग गया था. उस वक्त वह पांच महीने की कोख से थी. पति के चले जाने के बाद वह मालाहार गांव में एक झोलाछाप चिकित्सक के पास रहती थी. बाद में उसने एक कन्या को जन्म दिया. बुधवार रात को वह अपनी चार महीने की बेटी को लेकर मालाहार गांव से रतुआ थाना के सामसी इलाके में डॉक्टर दिखाने आयी थी. जांच में काफी देर हो जाने के कारण उसे सामसी स्टेशन पर ट्रेन नहीं मिली. वह स्टेशन के बाहर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. तभी उसकी मुलाकात उसके पति के पुराने दोसत मानारुल इसलाम से हुई. उसने मदद के बहाने उसने उसे अपने घर ले जाने के बहाने बाइक में बिठाया और तीनघड़ियां गांव में एक कलवर्ट के नीचे ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया.