13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमयंती को बैरकपुर का सीपी बनाने की संभावना

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म कांड के बाद सुर्खियों में आयी आइपीएस अधिकारी दमयंती सेन को बैरकपुर कमिश्नरेट का सीपी बनाये जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल सफर के दौरान दाजिर्लिंग की डीआइजी दमयंती सेन को इसके संकेत दिये. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव […]

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म कांड के बाद सुर्खियों में आयी आइपीएस अधिकारी दमयंती सेन को बैरकपुर कमिश्नरेट का सीपी बनाये जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल सफर के दौरान दाजिर्लिंग की डीआइजी दमयंती सेन को इसके संकेत दिये.

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद उन्हें बैरकपुर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त बनाया जायेगा. साथ ही वर्तमान समय में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) के पद पर तैनात जावेद शमीम को ओएसडी (होम) बनाया जायेगा. पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद इसका निर्देश दिया जायेगा. ज्ञात हो कि कोलकाता पुलिस के पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) दमयंती सेन को पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म कांड के बाद पदोन्नति देकर उन्हें बैरकपुर की डीआइजी (ट्रेनिंग) बनाया गया था.

इसके कुछ दिनों के बाद दाजिर्लिंग में हिंसा होने के समय उन्हें डीआइजी दाजिर्लिंग बना दिया गया था. दोनों जगह उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें