टेक्नो इंडिया ने झारखंड में पसारे पांव
कोलकाता: टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी (टीआइयू) ने अगले पांच वर्षो में देश के टॉप पांच शिक्षण संस्थानों ने शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने झारखंड में नये संस्थानों और नये पाठ्यक्रमों की घोषणा की है. टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी ने सेंट्रल सीट एलोकेशन (सीएसएपी) में अपनी जगह बना ली है. यह जानकारी […]
कोलकाता: टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी (टीआइयू) ने अगले पांच वर्षो में देश के टॉप पांच शिक्षण संस्थानों ने शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने झारखंड में नये संस्थानों और नये पाठ्यक्रमों की घोषणा की है. टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी ने सेंट्रल सीट एलोकेशन (सीएसएपी) में अपनी जगह बना ली है. यह जानकारी सॉल्टलेक स्थित टेक्नो इंडिया कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम में टेक्नो इंडिया ग्रुप के मुख्य परिचालन अधिकारी सुजय विश्वास ने दी.
उन्होंने बताया कि छात्रों के विकास के लिए नये कोर्स डिजाइन किये गये हैं. इनमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, निर्माण प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, जैव चिकित्सा प्रौद्योगिकी, परा विज्ञान, प्रबंधन विज्ञान, खेल प्रौद्योगिकी और मीडिया विज्ञान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि टेक्नो यूनिवर्सिटी ने न ही सिर्फ बंगाल में, बल्कि झारखंड के जिलों में अपनी नयी शाखाएं खोली हैं. श्री विश्वास ने कहा कि उनका का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2018 तक भारत के टॉप पांच विश्वविद्यालयों में शामिल होना है, जबकि 2025 तक वैश्विक विद्यालयों की टॉप 50 सूची में शामिल होना है.
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के प्रति कृतसंकल्प है. नये संस्थानों में बौद्धिक विकास और कौशल बढ़ाने, उच्च ज्ञान सहित पूरी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. यूनिवर्सिटी ने झारखंड के रामगढ़ और दुमका में दो नयी इंजीनियरिंग कॉलेजों की शुरुआत की है. साथ ही सिल्ली में पॉलिटेक्निक संस्थान भी खोला गया है. उन्होंने दावा किया कि यहां के छात्रों को बेरोजगारी की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि यहां सूचना व संचार, बिजली प्रौद्योगिकी के अलावा अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंधन प्रणाली आदि पर भी कोर्स शुरू किये गये हैं.