मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों में पाठ्य पुस्तक का वितरण
(फोटो-जरूरी) कोलकाता. सिटीजन वेलफेयर काउंसिल तथा पंजाब सिंध सेवा संघ की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर आउट्राम घाट में जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. इस अवसर पर सेंट जेम्स की शिक्षिका भावना मुकेश भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्र के आगे बढ़ने के लिए बच्चों का […]
(फोटो-जरूरी) कोलकाता. सिटीजन वेलफेयर काउंसिल तथा पंजाब सिंध सेवा संघ की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर आउट्राम घाट में जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया. इस अवसर पर सेंट जेम्स की शिक्षिका भावना मुकेश भी उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि राष्ट्र के आगे बढ़ने के लिए बच्चों का शिक्षित होना बेहद जरूरी है. सेवामूलक कार्य यदि शिक्षा के विस्तार की दिशा में किया जाये तो उसका महत्व काफी बढ़ जाता है. संस्था की ओर से स्कूली बैग व पाठ्य पुस्तक का वितरण इस दिशा में एक महत प्रयास है. मौके पर 225 बच्चों मंे पाठ्य पुस्तक, बैग, टिफिन, पेंसिल बॉक्स आदि वितरित किये गये. भावना मुकेश ने यह भी कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में संस्था की ओर से नियमित प्रयास किये जाते हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों को इससे अच्छी भेट और क्या हो सकती थी. संस्था की ओर से तेजपाल सिंह व श्रीकृष्ण तिवारी ने समाजसेवा की यह पहल सर्वदा ही की है. उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के एक हफ्ते पहले से ही संस्था का सेवा शिविर आउट्राम घाट पर लगा हुआ है. यहां तीर्थयात्रियों को हर वक्त नि:शुल्क भोजन, नाश्ते, दवा आदि का प्रबंध किया जा रहा है. मौके पर भावना मुकेश के अलावा समाजसेवी नरेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार मुकेश तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे.