कोलकाता पुस्तक मेले के साथ राष्ट्रीय जूट बोर्ड ने मिलाया हाथ
कोलकाता. 39वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले 2015 के साथ राष्ट्रीय जूट बोर्ड ने अपने गंठजोड़ की घोषणा की है. 28 जनवरी से 12 दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले को ग्रीन बुक फेयर बनाने की योजना है. राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सचिव व उप जूट आयुक्त दीपंकर महतो तथा पुस्तक मेले का आयोजन करने […]
कोलकाता. 39वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले 2015 के साथ राष्ट्रीय जूट बोर्ड ने अपने गंठजोड़ की घोषणा की है. 28 जनवरी से 12 दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले को ग्रीन बुक फेयर बनाने की योजना है. राष्ट्रीय जूट बोर्ड के सचिव व उप जूट आयुक्त दीपंकर महतो तथा पुस्तक मेले का आयोजन करने वाले पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के सम्मानित महासचिव त्रिदीव चटर्जी भी घोषणा के वक्त मौजूद थे. श्री महतो ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले के जरिये जूट के इस्तेमाल के प्रति वह जागरूकता पैदा करना चाहते हैं. मेले के अलावा कोलकाता नगर निगम के साथ भी बातचीत की जा रही है, जिसके तहत निगम के कुछ बाजारों मंे जूट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कियोस्क लगाने की योजना है. श्री चटर्जी ने बताया कि पुस्तक मेले में राष्ट्रीय जूट बोर्ड के आठ कियोस्क होंगे.