एचपीएल के बंद होने का आइओसी पर बहुत कम प्रभाव
कोलकाता. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने शुक्रवार को कहा कि हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) का बंद होने का उन पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा. आइओसी के कार्यकारी निदेशक वाइके गुप्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वे लोग एचपीओल को करीब 50,000 मीट्रिक टन नाप्था का सप्लाई करते थे. ऐसा नहीं है कि उन लोगों […]
कोलकाता. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने शुक्रवार को कहा कि हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) का बंद होने का उन पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा. आइओसी के कार्यकारी निदेशक वाइके गुप्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वे लोग एचपीओल को करीब 50,000 मीट्रिक टन नाप्था का सप्लाई करते थे. ऐसा नहीं है कि उन लोगों का पूरा नाप्था केवल एचपीएल के लिए ही था. चूंकि एचपीएल नाप्था नहीं ले रहा है. इस कारण जो भी नाप्था का उत्पादन हो रहा है, वह अन्य स्त्रोतों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. वे लोग 10,000 से 12,000 मीट्रिक टन नाप्था प्रत्येक माह उन लोगों की रिफाइनरी पानीपत व अन्य स्त्रोतों को भेज रहे हैं. एचपीएल में उत्पादन सात जुलाई से बंद है. उन्होंने कहा कि आइओसी का पाराद्वीप 34,500 करोड़ की रिफाइनरी मार्च-अप्रैल से काम करने लगेगा.