मां मनशा मंदिर में पूजनोत्सव (फो पेज 4)
हुगली : भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा में शुक्र वार को माँ मनशा के आदि मंदिर में पूजनोत्सव बडे़ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. गुरु वार को यहाँ पूजनोत्सव से पहले 108 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. रु द्राभिषेक के पश्चात भजनोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्र म को सफल बनाने में परमेश्वर चौधरी, बालेश्वर […]
हुगली : भद्रेश्वर के तेलिनीपाड़ा में शुक्र वार को माँ मनशा के आदि मंदिर में पूजनोत्सव बडे़ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. गुरु वार को यहाँ पूजनोत्सव से पहले 108 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. रु द्राभिषेक के पश्चात भजनोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्र म को सफल बनाने में परमेश्वर चौधरी, बालेश्वर चौधरी, गोपाल चौधरी, रमेश चौधरी आदि लोगों का सक्रि य योगदान रहा. रु द्राभिषेक व जलाभिषेक सत्यानंद मिश्रा, भूषण पांडेय के निगरानी में सम्पन्न हुआ. लक्खी चौधरी की टीम ने भजन पेश की.