हिंसा के बीच पूर्व मेदिनीपुर में छात्र यूनियन चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू

(फोटो) हल्दिया. हिंसा के बीच शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के विद्यासागर विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में छात्र यूनियन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. शुक्रवार को नामांकन पत्र लेने व जमा देने का पहला दिन था. शनिवार को भी नामांकन पत्र लिया व जमा दिया जा सकेगा. पहले दिन पांशकुड़ा बनमाली कॉलेज, महिषादल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:03 PM

(फोटो) हल्दिया. हिंसा के बीच शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के विद्यासागर विश्वविद्यालय के अधीन कॉलेजों में छात्र यूनियन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. शुक्रवार को नामांकन पत्र लेने व जमा देने का पहला दिन था. शनिवार को भी नामांकन पत्र लिया व जमा दिया जा सकेगा. पहले दिन पांशकुड़ा बनमाली कॉलेज, महिषादल राज कॉलेज, रामनगर कॉलेज, महाराजा नंदकुमार कॉलेज सहित जिले के विभिन्न कॉलेजों में में हंगामा देखने को मिला. कहीं एसएफआइ तो कहीं एबीवीपी व डीएसओ जैसे विरोधी छात्र संगठनों के साथ तृणमूल छात्र परिषद की भिड़ंत की खबर मिली. हालांकि टीएमसीपी की ओर से कहा गया है कि यह विरोधियों की साजिश है. इस दौरान मारपीट, पथराव और यहां तक कि छात्राओं के साथ भी बदसलूकी का इलजाम लगाया गया. इस दौरान पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की हालांकि स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही.

Next Article

Exit mobile version