राम का नाम सवार्ेपरी : बालक दास

हुगली. भद्रेश्वर को-ऑपरेटिव मैदान में जय भारत संघ द्वारा आयोजित नौ कुंडीय श्रीराम हनुमंत महायज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज ने कहा कि पूरे संसार के आंसू पोंछने वालों का नाम भगवान राम है, लेकिन भगवान राम का आंसू पोंछने वाला हनुमान हैं. इसलिए गोस्वामी तुलसी दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:03 PM

हुगली. भद्रेश्वर को-ऑपरेटिव मैदान में जय भारत संघ द्वारा आयोजित नौ कुंडीय श्रीराम हनुमंत महायज्ञ के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज ने कहा कि पूरे संसार के आंसू पोंछने वालों का नाम भगवान राम है, लेकिन भगवान राम का आंसू पोंछने वाला हनुमान हैं. इसलिए गोस्वामी तुलसी दास ने हनुमान चालिसा में कहा है कि चारों युग प्रताप तुम्हारा, है प्रसिद्ध जगत उजियारा. मौके पर भजन के माध्यम से बक्सर से आये उपेंद्र कुमार पांडेय ने हनुमान प्रसंग पर अपना प्रवचन सुनाये. हरिद्वार से आये राम प्रपन्नाचार्य ने रासलीला के माध्यम से अपने प्रवचन पेश करते हुए राजा प्रक्षित और सुखदेव मुनि की कथा सुनायी. संस्था के सचिव और नगर पालिका के वाइस चेयरमैन मनोज उपाध्याय ने बताया कि मंडप अह्वान व हवन आदि के कार्यक्र म में शुक्रवार को भारी भीड़ हुई. पार्षद प्रकाश गोस्वामी, एसडी राय सहित कई लोग महायज्ञ में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version