ट्रेन में महिला बोगी में घुस कर छात्रा को किया लहुलूहान

कोलकाता. लोकल ट्रेन की महिला बोगी में सवार होकर छिनताईबाजों ने एक छात्रा को धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना डाउन सियालदह लोकल में गुरुवार रात नौ बजे के करीब दमदम और विधाननगर स्टेशन के बीच पातिपुकुर ब्रिज के नजदीक घटी, जब ट्रेन सिगनल न मिलने पर रुकी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

कोलकाता. लोकल ट्रेन की महिला बोगी में सवार होकर छिनताईबाजों ने एक छात्रा को धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना डाउन सियालदह लोकल में गुरुवार रात नौ बजे के करीब दमदम और विधाननगर स्टेशन के बीच पातिपुकुर ब्रिज के नजदीक घटी, जब ट्रेन सिगनल न मिलने पर रुकी हुई थी. इसी दौरान दो से तीन बदमाश ट्रेन के महिला बोगी में सवार हो गये. वे हथियार दिखा कर महिलाओं से छिनताई करने लगे, तभी बेथून कॉलेज की छात्रा ने बदमाशों का विरोध किया. इससे नाराज होकर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करके छात्रा को बुरी तरह से घायल कर दिया. उसके सिर और हाथ में गंभीर जख्म आये हैं. इसके बाद उसके बैग और मोबाइल छीन कर बदमाश फरार हो गये. ट्रेन के अन्य यात्री उक्त छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. घटना की शिकायत विधाननगर जीआरपी में दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद महिला बोगी की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रश्न चिह्न लग गया है. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने सियालदह डीआरएम को घटना के बाद महिला बोगी की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश जारी किया है. डीआरएम ने जीआरपी को घटना में शामिल छिनताईबाज को पकड़ने के साथ शाम सात बजे के बाद महिला बोगी की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है. छात्रा दमदम जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म से डाउन सियालदह लोकल में चढ़ी थी.

Next Article

Exit mobile version