योग वेदांत सेवा समिति के श्िविर का समापन
कोलकाता. संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित अखिल पश्चिम बंगाल श्री योग वेदांत सेवा समिति ने गंगासागर की पुनीत तीर्थयात्रा के अवसर पर आउटराम घाट में अपना सेवा कैम्प लगाया. पिछले 17 वर्षों से चली आ रही सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 9 जनवरी को सेवा कैम्प का शुभारम्भ हुआ.शुक्रवार को भजन, कीर्तन […]
कोलकाता. संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित अखिल पश्चिम बंगाल श्री योग वेदांत सेवा समिति ने गंगासागर की पुनीत तीर्थयात्रा के अवसर पर आउटराम घाट में अपना सेवा कैम्प लगाया. पिछले 17 वर्षों से चली आ रही सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 9 जनवरी को सेवा कैम्प का शुभारम्भ हुआ.शुक्रवार को भजन, कीर्तन और भव्य भण्डारा के साथ सेवा कैम्प का समापन हुआ. इन आठ दिनों में समिति द्वारा लगातार पूज्य बापूजी की आज्ञानुसार प्रतिदिन मातृ -पितृ पूजन दिवस ,बाल संस्कार केंद्र जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. तीर्थयात्रियों के लिए संस्था के कैम्प में आवास, भोजन के साथ आवश्यक औषधियों की समुचित व्यवस्था की गई थी.