गाजियाबाद : शहर में आज सुबह एक महिला पर तेजाब फेंककर घायल कर दिया. विजयनगर क्षेत्र की घटना 23 वर्षीय निशा नामक युवति के साथ हुई. घरों में चौका बर्तन करने वाली 23वर्षीय निशा सुबह करीब सात बजे जब काम करने जा रही थी तभी क्रासिंग कॉलोनी विजयनगर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गए.
केन्द्र व राज्य सरकार तेजाब कांड में अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम हैं.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपचार के लिए निशा को अस्पताल भेजा गया है. तेजाब फेंकने वाले लखन नामक एक युवक को उसने पहचान लिया. इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके पहले मुजफ्फरनगर, शामली समेत कई स्थानों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.