संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मुर्सी को रिहा करने का आह्वान किया
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने मिस्र की सेना द्वारा अपदस्थ किये गये राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड के नेताओं को रिहा करने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता एडुआर्डो डेल बुये ने कल कहा कि बान ने मुर्सी और उनके उच्च स्तरीय सहयोगियों को रिहा करने […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने मिस्र की सेना द्वारा अपदस्थ किये गये राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड के नेताओं को रिहा करने का आह्वान किया है.
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता एडुआर्डो डेल बुये ने कल कहा कि बान ने मुर्सी और उनके उच्च स्तरीय सहयोगियों को रिहा करने या उनके मामलों को बिना देरी किये हुए पारदर्शी तरीके से निपटाने का आह्वान किया है.
गत तीन जुलाई से सेना ने मुर्सी और मुस्लिम ब्रदरहुड के कई नेताओं को हिरासत में रखा है.मुर्सी के समर्थकों और सेना द्वारा आज प्रतिद्वंद्वी रैलियां निकाले जाने के कारण मिस्र में एक बार फिर से तनाव व्याप्त हो गया है. प्रवक्ता ने कहा कि बान मिस्र के घटनाक्रम पर नजर रखे हुये हैं.
उन्होंने बताया कि महासचिव ने एक बार फिर सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है. वह सभी मिस्र वासियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अधिकार के पक्षधर हैं.
उन्होंने आंतरिक अधिकारियों से सभी मिस्र वासियों की सुरक्षा की गांरटी के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया है.