मेट्रो रेलवे कर्मियों की तत्परता से बचीं दो जानें

दो स्टेशनों पर युवकों ने की जान देने की कोशिश खुदीराम स्टेशन पर 42 वर्षीय ने लगायी थी छलांग मैदान स्टेशन में पटरी पर कूदा था 27 वर्षीय युवक कोलकाता : महानगर के दो अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर पटरी पर छलांग लगा कर युवक ने जान देने की कोशिश की, लेकिन मेट्रो रेल कर्मियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:05 AM
दो स्टेशनों पर युवकों ने की जान देने की कोशिश
खुदीराम स्टेशन पर 42 वर्षीय ने लगायी थी छलांग
मैदान स्टेशन में पटरी पर कूदा था 27 वर्षीय युवक
कोलकाता : महानगर के दो अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर पटरी पर छलांग लगा कर युवक ने जान देने की कोशिश की, लेकिन मेट्रो रेल कर्मियों की तत्परता से दोनों ही लोगों को सुरक्षित बचा कर उनके परिवार के हवाले कर दिया गया. पहली घटना शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन में सुबह 8.25 के करीब घटी.
कवि सुभाष की ओर जा रही एक ट्रेन के सामने एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी. व्यक्ति का नाम बबलू झा (42) है. वह पाटुली इलाके का रहनेवाला है. उसके छलांग लगाते ही तत्परता दिखाते हुए चालक ने ब्रेक लगा दी और जख्मी हालत में युवक को एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घरवालों के हवाले कर दिया गया. दूसरी घटना मैदान मेट्रो स्टेशन में सुबह 9.30 बजे के करीब घटी. यहां मोहम्मद इरफान (27) नामक एक युवक ने पटरी में छलांग लगा दी. चालक के तत्काल ब्रेक लगाते ही युवक को सुरक्षित बचा लिया गया. इसके बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया. युवक के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें जान देने के पीछे मानसिक तनाव बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version