गार्ड बीमार, ट्रेन यातायात प्रभावित

कोलकाता : सियालदह से बनगांव ट्रेन ले आने के दौरान बनगांव लोकल ट्रेन का गार्ड बीमार हो गया. बताया जाता है कि शनिवार सुबह सात बजे अप सियालदह-बनगांव लोकल में एसके मजुमदार गार्ड की भूमिका निभा रहे थे. बारासात पहुंचने के पहले वह अचानक बीमार हो गये. ड्यूटी रत रात रेल कर्मचारी उन्हें रेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

कोलकाता : सियालदह से बनगांव ट्रेन ले आने के दौरान बनगांव लोकल ट्रेन का गार्ड बीमार हो गया. बताया जाता है कि शनिवार सुबह सात बजे अप सियालदह-बनगांव लोकल में एसके मजुमदार गार्ड की भूमिका निभा रहे थे. बारासात पहुंचने के पहले वह अचानक बीमार हो गये. ड्यूटी रत रात रेल कर्मचारी उन्हें रेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये, जहां उन्हें छोड़ दिया गया. इस दौरान कुछ देर तक ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ.