32 नगरपालिका क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलेगी सरकार
राज्य सरकार ने आवंटित किये 24 करोड़ 96 लाख रुपये कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यहां के लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए 32 नगरपालिका व नगर निगम क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करने का फैसला किया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही 26 नगरपालिका व […]
राज्य सरकार ने आवंटित किये 24 करोड़ 96 लाख रुपये कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यहां के लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए 32 नगरपालिका व नगर निगम क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करने का फैसला किया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही 26 नगरपालिका व छह नगर निगम क्षेत्र में यह प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोला जायेगा. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि अलीपुरदुआर जिले को छोड़ कर बाकी सभी जिलों में इस योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के अंतर्गत यह प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाये जायेंगे. राज्य सरकार ने इस योजना के लिए कुल 24 करोड़ 96 लाख व 90 हजार रुपये आवंटित किये हैं. इन नये चिकित्सा केंद्रों के लिए नये पदों का भी सृजन किया गया है, क्योंकि प्रत्येक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में एक मेडिकल ऑफिसर, फर्मासिस्ट, टेक्निशियन, नर्स व ग्रुप डी के साथ आशा के कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जायेगा. बताया गया है कि मेडिकल ऑफर की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी, जबकि अन्य स्टाफ की नियुक्ति जिला स्वास्थ्य केंद्र द्वारा की जायेगी. इन सभी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आउटडोर की सुविधा प्रदान की जायेगी. एनयूएचएम के नियम के अनुसार, जिस शहर की आबादी 50 हजार से अधिक है. वहां इस प्रकार के केंद्रों की स्थापना की जा सकती है. भविष्य में राज्य के अन्य शहरों में भी इस योजना के तहत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाये जायेंगे.