संेसर बोर्ड के नौ सदस्यों का इस्तीफा, जेटली ने कहा यूपीए द्वारा नियुक्त लोग कर रहे हैं राजनीति

नयी दिल्ली. सेंसर बोर्ड के कामकाज में कथित सरकारी दखलंदाजी के विरोध में आज संस्था के नौ सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने सदस्यों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार बोर्ड के कामकाज से एक ”हाथ की दूरी” बनाकर चलती है.सेंसर बोर्ड कुछ सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

नयी दिल्ली. सेंसर बोर्ड के कामकाज में कथित सरकारी दखलंदाजी के विरोध में आज संस्था के नौ सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने सदस्यों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार बोर्ड के कामकाज से एक ”हाथ की दूरी” बनाकर चलती है.सेंसर बोर्ड कुछ सदस्यों के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जेटली ने आगे कहा, ”यह अफसोसनाक है कि यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त किए गए लोग सामान्य मुद्दों का राजनीतिकरण कर रहे हैं.” अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड :सीबीएफसी: यानी सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष पद से लीला सैमसन का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद बोर्ड में सदस्यों की संख्या 23 रह गई थी. बहरहाल, नौ और सदस्यों के इस्तीफे के साथ ही सेंसर बोर्ड में अब महज 14 सदस्य रह गए हैं जिससे संस्था को नए सिरे से गठित करने का रास्ता साफ हो गया है. अपने संयुक्त त्याग-पत्र में अरुंधति नाग, इरा भास्कर, लोरा प्रभु, पंकज शर्मा और राजीव मसंद सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि जिन चीजों की वजह से लीला सैमसन ने अपने पद से इस्तीफा दिया वे ”बर्दाश्त की हद” थीं.

Next Article

Exit mobile version